Uttar Pradesh : Bahraich में सड़क हादसा,दो वाहनों में टक्कर 6 की मौत, 10 घायल | वनइंडिया हिंदी

2020-11-02 192

A shocking news has emerged from Bahraich in Uttar Pradesh on Monday morning. In Bahraich, 6 people have died in a horrific road accident. So far, ten people have been reported injured in this incident. The accident occurred due to two vehicles colliding, according to the report, the car of the Zairins returning from the Chichouchha Sharif Dargah after the jiait collided with a truck, after which the accident occurred.

उत्तर प्रदेश के बहराइच से सोमवार सुबह एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. बहराइच में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. अभी तक इस घटना में दस लोगों के घायल होने की खबर है. दो वाहनों के आपस में टकराने से ये हादसा हुआ है, रिपोर्ट के मुताबिक किछौछा शरीफ दरगाह से जियारत के बाद लौट रहे जायरीनों की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ।

#UttarPradesh #Bahraich